आपको जरूर पसंद आयेंगे ये trendy kurti design


आपको जरूर पसंद आयेंगे ये trendy kurti design

Kurtis हमेशा ही trending रहती हैं साथ ही डिमांडिंग भी। kurtis ही ऐसे आउटफिट में से हैं जो faishnable,simple-sober look दोनों types के clothes को wear करने वालों के लिए पसंदीदा चॉइस साबित होती हैं।


इन दिनों काफी चलन में हैं घेर वाली कुर्ती डिजाइन। घेर जैसा किसी स्कर्ट या लहंगे या फ्रॉक में मिलता है। ये kurti suit एक ही कलर में या अलग-अलग colour contrast में भी बेहद खूबसूरत दिखेंगे। यहां देखिए कुछ ऐसे ही kurtis की latest design।


ये suit आपके लिए perfect one हैं भली आप working women हैं या housewife, बेहद ही सिम्पल सूट डार्क सुंदर कलर और आकर्षक प्रिंट के साथ। इस कुर्ती से मैच का बॉटम इसे और भी सुंदर बना देता हैं। इसके साथ अगर आप चाहें तो white colour का dupatta team कर सकती हैं।


Yellow colour में इस outfit की print बेहद खूब हैं। इसका फैब्रिक बोहत ही सॉफ्ट है जिसकी वजह से गर्मियों में ये आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। यह daily wear है और पीले रंग पर अक्सर कम ही चीज़े होती हैं जो इस पर मैच कर जाए इसलिए अगर आप कोई भी एक्सपेरिमेंट इस कलर के साथ करने की सोचे तो काफी ध्यान से।


Criss cross lining print में ये kurti palazzo combination आपके लिए। क्यूंकि इसका कुर्ती का pattern घेर में है तो इसके साथ ओर किसी तरह का kurti bottom wear सेट नही हो पाएगा पलाजो के अलावा। इस सूट के साथ कोई भी light colour के footwear चूज कर सकती हैं पर अगर palazoo से मैचिंग के व्हाइट फ्लैट्स हो तो बेटर हैं।


इस कुर्ती की प्रिंट एकदम अलग ही है क्यूंकि इसे देखने से लगता है कि मानो कुर्ती पर embroidered print हो। रेड पलाजो के अलावा आप रेड स्कर्ट भी इसके साथ ट्राई कर सकती हैं लेकिन साथ ही अगर आप किसी नए में invest नहीं करना चाहती तो अपने किसी भी light colour के bottom wear के साथ इसे टीम करें जैसे off-white या स्किन कलर।


Previous
Next Post »