Neha,Roadies की gang leader होना deserve करती हैं

Neha,Roadies की gang leader होना deserve करती हैं

MTV India पर चलने वाला youth based, reality show है एमटीवी Roadies।यह reality show youth में काफी popular है।
Neha Dhupia Indian bollywood actress हैं जो Hindi, Punjabi, Telugu, Malyalam और Japanese films में काम कर चुकी हैं साथ ही वो काबिल फेमस model भी है। खासकर उनके modelling career को ऊंची कामयाबी मिली है।


साथ ही नेहा judge/gang leader हैं MTV Roadies की Season 14 से ही। और यहीं उनको मिला audience का ढेर सारा प्यार। उनकी fashion statement से लेकर उनकी दमदार state of mind से ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि बॉयज में भी उन्हें impress करके Roadies में सिलेक्ट होने के उनकी gang से winner बनने की होड़ लगी रहती हैं।
लेकिन इनके साथ ही वो कई बार trollers की trolling का शिकार भी हुई। वो हमेशा ही women strength को support करती रहीं हैं।


 2 बार लगातार वह Roadies की winning gang leader बनी (Shweta, Kashish Thakur, Roadies winner के साथ)और खुद को काबिल और Roadies के part होने पर deserving prove किया है। उनकी game strategy, उनके किसी topic पर points सबको हैरान कर देते हैं। उन्हें Roadies में देखना audience को बेहद भाता है।


Bollywood podcast #NoFilterNeha के नाम से Indian music app Saavn पर नेहा इसे host कर रहीं हैं, हाल दिनों में। जिसमें वह  Bollywood celebrities का interview लेती हैं। इस show को बेहद ही पसंद किया गया 2.3 million से ज्यादा listeners के साथ।

Previous
Next Post »