Lockdown के दौरान social media पर trend किये ये jokes

Lockdown के दौरान social media पर trend किये ये jokes


Lockdown के दौरान लोगों ने अपने आप के सहित अपने परिवार संग बेहद खूबसूरत वक्त गुजारा। lockdown के वक्त को सभी ने अपने-अपने अंदाज़ में उपयोग किया। खाना बनाने से लेकर game खेलने में बच्चों और बुजुर्ग तक सभी साथ रहे।
और इसी के बीच social media का भी ज्यादा यूज हुआ, जहां लोग अपनी दिनचर्या अपने related लोगों के साथ share करते। साथ ही खाली बैठे लोगों ने अपने दिमाग की उपज का इस्तेमाल करते हुए कोरोनाकाल के lockdown या इससे जुड़ी बातों पर कई jokes और memes बनाये जो social media पर trend हुए।


  • हमारे घर का छत पंखा शुरू होने में 30 सेकेंड लेता है और बंद होने में 31 सेकेंड (ये जानकारी पूर्ण रूप से सही है, इसका अध्ययन स्वयं मेरे द्वारा किया गया है) 🤪😂
  • Lockdown ने हमें अपने घरवालों के साथ वक्त बिताने का मौका दिया, इसी वक्त में मुझे ये पता चल पाया कि मेरे घरवाले लोग तो अच्छे हैं यार...😁😝
  • आप सभी ने lockdown के दौरान अपने परिवार के साथ ludo game तो बोहत खेला होगा,तो इसी ludo में जो 1st आता वो 1st ही होता, जो 2nd आता वो 2nd, जो 3rd आता वो 3rd पर जो 4th आता वो 4th नहीं आता है बल्कि हारता है।🤣🤣
  • एक Krack-Jack बिस्किट में 9 छेद होते हैं और marie gold के एक बिस्किट में  17 छेद होते हैं।(आप चाहें तो इस अध्ययन को अपने-अपने घरों में अपने जोखिम पर ट्राई कर सकते हैं)🧐🤠😎


Amitabh Bachchan को corona होने पर ऐसे लोगों ने सोशल मीडिया पर किया उनकी फिल्म sooryavansham के एक scene से तैयार किया joke, ये बताने के तात्पर्य से कि उन्हें कुछ नहीं होगा वे जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे,
  • जिनका जहर वाली खीर भी कुछ नहीं बिगाड़ सकी उनका भला corona क्या बिगाड़ पाएगा।🙏🤘
Previous
Next Post »