Corona काल के दौरान चर्चा में रहे कुछ शब्द
आज के समय में Corona virus और इसका डर हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। यह बेहद ही गंभीर मसला है जिससे उभर पाना मुश्किल होता जा रहा है।
इस Corona काल में बोहत सी ऐसी चीज़े हैं जो हमने पहली बार experience की या ऐसे शब्द हैं जो पहली बार सुनने में आए और हमारे रोजमर्रा की बातों में शामिल हो गए। जैसे lockdown, Quarantine, social distancing पर ऐसे ही ओर भी शब्द हैं जो इस दौरान चर्चा में रहे और जिनके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं हैं।
आइए जानते हैं इन शब्दों के बारे में
इंफोडेमिक : ये शब्द इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कोई गलत जानकारी दी जाती है तो इसे "इंफोडेमिक" के कहा गया है।
टायरानोवाइरस : "टायरानोवायरस" भी अचानक उभरा है। वायरस के साथ महामारी की भयावहता जुड़ी हैं।
जुंबोंबिंग : जूम एप की सुरक्षा पर सवाल के बीच जुंबोंबिंग आया। मीटिंग के बीच अवांछित घुसपैठ के लिए।
द ग्रेट पोज : महामारी के डर के बीच सकारात्मकता लिए है। जैसे कोरोना के कारण प्रकृति खिल उठी या lockdown ने हमें आत्मपरीक्षण का अवसर दिया हैं।
कोरोनाकेशन : कॉरोनाकाल में बाहर नहीं जा सकते फिर भी यदि कोई घर पर रहने के लिए छुट्टी चाहता है तो उसे कोरोनाकेशन कहा जा रहा है।
द बीस्ट : चिकित्साकर्मी बीस्ट शब्द का प्रयोग वायरस के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो खांसने या छिंकने से इंसानों में फैलता हैं।
कोविडियट : जो गलत सूचना फैलाता है, अपने व्यवहार से दूसरों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करता है या सोशल मीडिया पर गलत तस्वीरों के साथ भ्रम और असंतोष पैदा करता है, उसके लिए यह शब्द प्रयोग में आया है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon