Summer Face Serum घर पर बनाएं,खिल उठेगी आपकी त्वचा

Summer Face Serum घर पर बनाएं,खिल उठेगी आपकी त्वचा
Face Serum हम सभी अपने चेहरे के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह हमारी स्किन के लिए जरूरी product है जिससे हमारी skin glowing दिखती भी है और रहती भी हैं।
Winter season में इसका उपयोग काफी बढ़ जाता है इसे हम moisturizer जैसे यूज जो करते हैं। पर अगर आपकी त्वचा oily हैं तब भी आप इसे अपनी skin care routine में शामिल कर सकती हैं।
इसे आप अगर कोई occasion attend करने जा रही हैं और सबसे खास, बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसे अपने makeup primer की जगह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।


Market में आपको face serum के बोहत से products मिल जायेंगे। पर अगर आप चाहें तो इसे अपने घर पर भी easily made कर सकती हैं। दो natural item  के साथ जो आपके घर पर भी available होंगे ही और जो स्किन के लिए बेहद ही कारगार हैं।


आपको एक स्प्रे वाली बोतल लेनी हैं। fresh aloevera gel अपने घर के aloevera plant से या बाजार में मिलने वाले aloe gel को भी ले सकती हैं। और आपको गुलाब जल लेना हैं।
उस बोतल में आधे से कम बोतल aloe gel और आधे से कम बोतल rose water लेना हैं और इसे अच्छे से shake करके mix कर लीजिए।
आपका homemade Face Serum तैयार हैं।


 इसे आप skin fresh करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे spray bottle से आसानी से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर रुमाल से पोंछ लें। आपकी त्वचा refresh हो जाएगी। ये travel friendly भी हैं। और ये तो आप जानती ही होंगी की aloevera और rose water skin के लिए बोहत फायदेमंद होता हैं।
अगर ये आपकी त्वचा पर मैच कर जाए तो इसे आधी बोतल से ज़्यादा भी बना सकती है पर थोड़ा थोड़ा ही बनाए तो बेहतर है ताकि ये फ्रेश ही रहे।
Summer में cool and dry place पर store करें।

Previous
Next Post »