Anushka Sharma अपने stunning airport look से ऐसे देती हैं मात बाकी actresses को

Anushka Sharma अपने stunning airport look से ऐसे देती हैं मात बाकी actresses को
Anushka Sharma को audience हमेशा ही पसंद करती हैं। चाहे उनकी एक्टिंग हो, फिल्में हो, उनके व्यवहार, सेंस ऑफ माइंड हो या हो उनका fashion statement। उनका Airport look लोगों को बेहद पसंद आता है। कभी वो काफी stylish high class look carry करती हैं तो कभी बिल्कुल casual। कोई भी look हो अनुष्का दिखती हैं fabulous।hand bag से लेकर footwear होते हैं बोहत ही शानदार और ब्रांडेड। अपने पर्सनेलिटी से वे हर लुक में add करती हैं dash of pop।


1st look में anushka ने पहना है Navy Blue shirt के साथ free style palazoo pent,shirt के बटन को खुला रखते हुए उन्होंने black half से मैच किया है अपना dress pattern। बालों का उन्होंने tight bun बनाया है। tight bun की वजह से उनका बड़ी frame का goggle दिख रहा बोहत ही cool। accessories भी कर रहीं मैच, हाथों में wrist watch और ब्रांडेड handbag के साथ उन्होंने पहने हैं black sports shoes।
2nd look है anushka का white & white look, Kurti स्टाइल में upper के साथ है bottom pent। इसके साथ टीम किया है black flats को। उनके ring earrings दे रहे हैं बेहद फैशनेबल लुक।
3rd look है बिल्कुल simple black sleeveless top और light blue crushed denim jeans के साथ उन्होंने add किया है लिंग black shrug। White slipper footwear दे रहे हैं comfort+stunning look। उनका handbag और goggle है उनकी outfit के लिए परफेक्ट।


4th look है गजब का stylish। White t-shirt, black jegging और skin colour का short jacket है highly attractive। jegging के साथ white sneaker लग रहे हैं amazing। उनका handbag design है unique।उनके इस लुक को high बनाता है उनके goggle से मैच होती उनकी middle part divided tight ponytail hairstyle।
5th look में anushka दिख रही हैं pretty और cute। अपने beautiful बालों को उन्होंने हवा में सांस लेने के लिए खुला रहने दिया है।casual white t-shirt के साथ pair है dark blue denim pant, wrist watch और look1st का ही ब्रांडेड handbag। footwear के लिए उन्होंने choose किये हैं black heel sandals।
6th look में anushka ने कार्रवाई किया है black & black jumpsuit। eyeshadow और light lipstick से complete किया है makeup। Straight hair hairstyle को choose किया है उन्होंने अपने इस लुक के लिए,stylish trendy frame goggle और attractive handbag, unique design footwear से  complete होती है उनकी इस लुक की एसेसरीज।


Previous
Next Post »