देखिए कैसे इन खूबसूरत sarees में सितम ढा रहीं ये actresses
ये एक्ट्रेसेस हैं मेरी पसंदीदा और बेहद ही खूबसूरत, जिन्हें देखना लोगों को बोहत पसंद आता हैं और जिनका fashion statement हमेशा आग लगा देता हैं।saree तो हमारी इंडियन कल्चर की शान है, और किसी महिला का फेवरेट outfit भी। जो उनकी सुंदरता पर सोने सा सुहागा सा जचती हैं।
तब तो बात ही क्या जब बेहद stunning, beautiful saree को wear करलें हमारी bollywood की actresses।
देखिए यहां amazing saree+bollywood actresses का killing look।
Anushka Sharma दिख रहीं हैं बेहद खूबसूरत। ट्रांसपेरेंट neon green colour की इस heavy work कि saree को anushka ने wear किया है sleeveless,bold blouse pattern के साथ। मैचिंग necklace और earrings से किया है accessories को complete, हाथों में उन्होंने rings के अलावा ओर कुछ ट्राई नहीं किया है,makeup को light रखते हुए nude lipstick shade के साथ दिया final touch,messy ponytail दे रही उनको pure classy look।
Deepika का ऐसा saree look है attractive के साथ simple भी। मेरा सबसे पसंदीदा,messy puff bun तो मानो deepika के लिए ही बना है, उन पर खूब जचता है। 2 colour based में ये saree बनी है dark maroon और dull cream colour के combo से।glitter work के साथ इसमें add किया गया है haevy border।blouse pattern comfy, simple होने के साथ-साथ stylish भी है। वहीं accessories के लिए उन्होंने सिर्फ heavy earrings carry किये हैं। ये look उन्होंने एक award function में carry किया था।
Lady's & Gentlemen, प्रस्तुत है Kareena Kapoor Khan, इनकी खूबसूरती का कायल तो हर कोई है। और ये अपनी अदाओं से जलवा दिखाना भी तो जारी ही रखती हैं।Kareena हमेशा रहती हैं centre of attraction।baby pink color की इस saree में लग रही बेहद सुंदर। bold blouse pattern के साथ ये saree look है आग लगा देने वाला, वाकई उनसे नज़रे नहीं हटती।saree colour से मैचिंग lip shade और smokey eyes make-up को टीम किया उन्होंने short wavy hairstyle के साथ।pearl necklace के अलावा नहीं choose की कोई भी एसेसरी।
ConversionConversion EmoticonEmoticon