आप बन सकते हैं ROADIE, जानिए अपनी ability
Roadies MTV youth में बेहद ही पसंद किए जाने वाला और popular tv reality show है। वहां अपनी ability अपने talent के साथ खुद को proove करने का बेहतर मौका मिलता है।
Roadies में सिलेक्शन होना बोहत ही बड़ी कामयाबी होती हैं। वहीं सेलक्शन पाना ही सबसे बड़ी चुनौती है। कई contestants ऐसे हैं, जिन्होंने Roadies के लिए कड़ी मेहनत की है लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया।
अगर आप भी है Roadies के बड़े fan और बनना चाहते हैं एक Roadie , तो जानिए अपने अंदर की काबिलियत को और किजिए proove खुद को।
कड़ी धूप में लंबी audition line में लगकर वहां audition में पास होकर लोग पहुंचते हैं PI (personal interview)round तक, और gang leaders को impress करना है बेहद important,ना सिर्फ selection के लिए बल्कि आगे अगर culling round में selection के बाद की Roadies Journey के लिए। कुछ लोग PI तक पहुंच जाते हैं पर gang leaders को impress नहीं कर पाते, कुछ culling round पार नहीं कर पाते, तो कुछ Journey में नहीं टिक पाते। कई बार अपनी गलती और कई बार bad luck कि वजह से।Roadies winner बनना इन्हीं सभी बातों की वजह से मुश्किल है लेकिन इतना ही interesting भी, शायद इसीलिए ये मुकाम हासिल करके हम इसे life time achievement बनाना चाहते हैं।
अगर आपकी सोच बिल्कुल सही है किसी भी टॉपिक पर,suppose आपके पास है 4 points और चारों हैं अलग field के topics,आपकी सोच इन सभी के ऊपर अलग और अच्छी, सच्ची होनी चाहिए। आप दुनिया को अपने आस-पास के लोगों को या चीजो को कैसे देखते हैं, यह PI में gang leaders को impress करने के लिए सबसे important point है। साथ ही आपकी task करने की ability, जीतने का जूनून, खुद को proove करने का जज्बा, और गलत हो रही चिजो को सही करने की कोशिश का जोश, बस यही सब है आपके ROADIE बनने के लिए steps, आप के ROADIES में जाने के सपने को पूरा करने की जरूरी बातें।
तो देखिए आप में ये सारी qualitys हैं या नहीं, अगर हैं तो हो जाइए तैयार और बढ़िए अपनी मंजिल की ओर।
ConversionConversion EmoticonEmoticon