आजकल womens कर रहीं ऐसे cloth pattern पसंद

जकल womens कर रहीं ऐसे cloth pattern पसंद

Womens के लिए fashionable कपड़ों की भरमार है, आपके वॉर्डरोब में भी जगह नहीं होगी। आखिर हर नए ट्रेंड और fashion के कपड़ों को आते ही हम उन्हें अपने वॉर्डरोब में जो शामिल कर लेते हैं। तो अब वक्त है फिर से आजकल चलने वाले और womens में डिमांड में रहने वाले इस तरह के kurti suits को अपने वॉर्डरोब में शामिल करने का।
आइए देखते हैं कि कैसे kurti suits कर रहे trend...


Long kurti,white palazoo के साथ पहनने पर जितनी फैशनेबल,high class look देती है उसी के साथ यह comfortable और अब तो ट्रेंडी भी है। और हां, ये आने और जाने वाली फैशन नहीं बल्कि सदाबहार फैशन बन चुकी हैं।
Salwar Suits और Kurti Legging से बोहत ज्यादा पसंद किया गया कुर्ती पेंट या कुर्ती प्लाजो के fashion को। इन outfit को team करें अपनी पसंदीदा nude lipstick shade के साथ।


Navy Blue जैसे highly stunning colour के व्हाइट कलर का मैच तो वैसे ही शानदार और बेहद पसंद किए जाने वाला कॉम्बिनेशन है। ऐसे में जब ये कॉम्बिनेशन को आप पहनेंगी तो याद रहें की आपका मेकअप minimal हो। पैरों में flats के साथ complete करें अपने look को।


Plain Black के साथ teamed है White palazoo। व्हाइट एंड ब्लैक का मैच तो बोहत पुराना और हमेशा ही डिमांडिंग रहा है। आप इस तरह की plain long black kurti को या और अपनी किसी गहरे रंग की कुर्ती को बिना किसी नए में इन्वेस्ट करे ही व्हाइट प्लाजो के साथ टीम करें। ऐसे outfit travelling के लिए ,office के लिए या अगर कोई छोटा फंक्शन अटेंड करने के लिए और daily wear के लिए भी बेहतर विकल्प होता है। इस outfit के साथ आप मैच करें silver earrings, दिखेंगी बेहद खूबसूरत।


ये कुर्ती प्रिंटेड हैं, इसकी neck design की बेहद खूबसूरत प्रिंट को स्लीव्स में भी थोड़ा टच दिया गया है। plain या printed, dark या light colour हो,long kurti+white palazoo उम्दा pattern है। आप अपने कंफर्ट के हिसाब से इसे बॉटम रंग के दुपट्टे से मैच कर ट्राई कर सकती हैं।
Previous
Next Post »